बया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 नवंबर 2022, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ अंतर्गत विकास खंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत लिमतरी निवासी देव कुमार जमुना मिरी के सुपुत्र चिरंजीवी साकेत का MBBS पाठ्यक्रम के लिए छ.ग.के पं.जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में चयन हुआ है।
उक्त उपलब्धि के लिए डॉ.साकेत मिरी को उनके परिजनों गांव के और समाज के लोगों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। एक सफल चिकित्सक बनकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया जिसके लिए साकेत मिरी ने बताया माता - पिता गुरु जनों का आशीर्वाद से यह सफलता मुझे मिला है।
समाज एवं क्षेत्र के समस्त जन प्रतिनिधि एवं परिवार वालों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया हैं।