ग्राम पंचायत बया में स्वास्थ्य मेला आयोजन का सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज ने किया शुभारंभ

बया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 नवंबर 2022, बलौदाबाजार जिला कसडोल विकासखंड अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बया में स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया।
 जिसका शुभारंभ सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ जन कल्याण सेवा संस्थान के संचालक मनीराम पंकज,HWC बया अंतर्गत ग्राम पंचायत बया (बाजार चौक ) में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे सेक्टर रिकोकला के सभी स्टॉफ PHC राजादेवरी से RMA मैडम एवं PHC सोनखाना से नेत्र चिकित्सक उपस्थित रहे थे।
इस स्वास्थ्य मेले में गाँव के 335 ग्रामीण जन लाभाविन्त हुए। स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत OPD सेवा, बीपी, शुगर, टीबी कुष्ठ, मोतियाबिंद, लैब जाँच, गर्भवती जाँच  की गयी साथ ही , टेलीमेडिसिन, स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी बनाया और दवाई वितरण भी किया गया।
योगा एवं जुम्बा डांस भी किया गया, रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई, टीबी एवं कुष्ठ से स्वस्थ हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।