नव नियुक्त प्रधान पाठकों के प्रशिक्षण दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 नवम्बर 2022,
मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में नवनियुक्त प्रधान पाठकों के प्रशिक्षण - सह दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों के लिए शिक्षक सदन निर्माण विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा किया। साथ ही शिक्षक सदन निर्माण हेतु शीघ्र ही भूमि का चयन करने की बात मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कही। इस दौरान मुंगेली के छाया विधायक राकेश पात्रे सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और प्रधान पाठक और शिक्षक गण सहित जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।