युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे ने लिया बिलासपुर में बैठक

युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे ने लिया बिलासपुर में बैठक


प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें 
शंकर लहरे 7694085811

बिलासपुर -प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय दिनेश बंजारे जी एवं संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय मोहन बंजारे जी के दो दिवसीय बिलासपुर सारंगढ़ दौरा के दौरान प्रथम दिवस बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल आडोटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर में अजाक्स रायपुर के संभाग उपाध्यक्ष रेखराम बघेल, महासमुंद ब्लाक अध्यक्ष श्री खोशिल गेंड्रे के साथ शामिल हुए।
शाम पांच बजे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश लहरें जी द्वारा बुलाए गए सामाजिक बैठक में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे जी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
बैठक में बिलासपुर शहर के प्रबुद्ध जनों से सामाजिक एकता व समाज के सांस्कृतिक शैक्षणिक आर्थिक राजनीतिक विकास पर चर्चा कर सुझाव प्राप्त हुआ। सामाजिक रीति नीति नियमावली व जैतखाम की रखरखाव व गांव तक के लोगों को जोड़ने पर चर्चा किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय दिनेश बंजारे जी ने अपने उद्बोधन में समाज के अधिकारी कर्मचारी रीड की हड्डी है जिनके पास ज्ञान का भंडार है। जिसके अनुभव का लाभ लेने की जरूरत है। वहीं अधिकारी कर्मचारी का भी दायित्व बनती है कि समाज के बीच जाकर अपने अनुभव को स्वत: जाकर लोगों को शैक्षणिक आर्थिक सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करना चाहिए।
 वरिष्ठ समाज सेवी डी दर्शन ने सामाजिक जागरूकता के लिए पाइट टु पाइंट विषयों पर चर्चा करने हेतु विचार संगोष्ठी रखने पर जोर दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश लहरें जी बिलासपुर जिला के युवा प्रकोष्ठ का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण पुनर्गठन की तिथि निर्धारित करने हेतु सहमति ब्यक्त किया है। जिस पर प्रदेशध्यक्ष ने दिसम्बर तक युवा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी का गठन करने हेतु कहा गया। जिलाध्यक्ष टिकेन्द्र बंजारे ने किए गए कार्यों का उल्लेख किया।रेखराज बघेल ने जमीनी स्तर पर काम करने की निवेदन किया
बैठक में जी पी भास्कर सेवा निवृत्त डीईओ,एमपी कुर्रे , अमित पाटले प्रेस, पुरुषोत्तम टंडन, मुकेश जांगड़े शहर सचिव,बलदाऊ प्रसाद बंजारे,संजय भास्कर,दीपक जांगड़े, केडी धृतेश, वंदना निराला,सारिका सोनवानी महासमुंद जिला कोषाध्यक्ष खोशिल गेंड्रे उपस्थित थे।