आज सरायपाली विकास खंड के बलौदा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमीसरार के आश्रित ग्राम भुरसापाली में नशा मुक्ति हेतु कुमारी भास्कर जनपद अध्यक्ष सरायपाली के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें गांव के महिला पुरुष व बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर ने कहा कि नशे से व्यक्ति का नाश हो जाता है आज नशे की चपेट में आकर युवा बर्बादी की तरफ बढ़ रहें नशे से घरेलू हिंसा में वृद्धि हो रही है इसलिए समाज के लोगों को नशा से दूर रहने तथा नशा ना करने का संदेश दिया तथा शराब खोरी ,गुटका, बीड़ी, सिगरेट ना पीने खाने का संदेश दिया नशा से समाज का विकास नहीं होता है कह कर समझाते हुए नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 150 से 200 महिला पुरुष व बच्चे सम्मिलित रहे मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश साहू भी सम्मिलित रहे तथा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर भास्कर भी सम्मिलित रहे व गांव के समस्त पंचगंण व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे।।