मुंगेली में नगर पालिका कुर्सी के लिए लड़ाई जोरो पर,जनता का जवाब क्या है ?

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा /  सबको हैरत करने वाला मामला सामने लेकर आया हु इसे जानकर हर कोई दंग रह जा रहा है। मामला मुंगेली नगर पालिका कुर्सी का है,आगे बढ़े इससे पहले हमारा कुछ सवाल है ? महिला हो या पुरुष क्या आप राजनीति करते है या राजनीति से दूर है, क्या आप किसान है,मजदूर है या जवान है,या फिर वृद्ध है जरूर आप मतदान केंद्र वोट देने जाते होंगे, यहां राजनीतिक सरगर्मियां सिर चढ़ कर बोलती है,आखिर क्या हैं पूरा मामला आइये जानते है तो खबर को एंड तक देंखे 

जिले में सबको हैरत करने वाला मामला सामने आया है। इसे जानकर हर कोई दंग रह जा रहा है। मामला बीते दिन का है और मुंगेली के नगर पालिका का है। हाल ही में  बी जे पी ने नगर पालिका के जाति मामलें को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपे है,जिसमे आरोप है फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे वार्ड पार्षद से नगर पालिका अध्यक्ष बने है,जिसकी जांच हो,अब जांच से याद आया कुछ महीने पहले कांग्रेसी पार्षद ने बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नाली निर्माण में जांच करवाई थी,जहां अनियमितता मिली और तात्कालिक बीजेपी अध्यक्ष को जेल जाना पड़ा, साथ ही बीजेपी को नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी से हटना पड़ा था,कभी कभी जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं कि मनुष्य की संपूर्ण दिनचर्या बदल जाती है और वह होता है मानसिक आघात और शारीरिक चोट तब सब दिन होत न एक समान वाली स्थिति बन जाते हैं।
देखिए कडवी बातें बिल्कुल उन कडवी दवाईयों की तरह होती है जो, स्वाद में तो कडवी होती हैं पर वही कडवी दवाई हमे स्वस्थ करती हैं, हमें बीमार होने से बचाती हैं  आज उन्ही कुछ कडवी बातो को हम आप से सांझा कर रहे है। हमने नगर पालिका मुंगेली में कई अलग अलग स्थानों पर 6 घण्टे तक भर्मण की  इन 6 घंटों में कई बातें सामने आई जिसमे से मुख्य बातें है, जाति मामला में नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी का हटना तय,इन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर  गुमराह कर पद हासिल की है,कुछ का कहना है,जैसे करनी वैसी भरनी,वही कइयों का कहना है पद का घमंड था, अब क्या बताये लोंगों का ये भी कहना है, बीजेपी ने बदला ली है,कुछ तो ये भी कह रहे है अब फिर से बीजेपी की नगर पालिका अध्यक्ष बनेगी,लोंगो का ये भी मानना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है,कुछ का मानना है कांग्रेस को बदनाम करने की मनसा हैं। आखिर क्या होगा ये तो अब वक्त ही बताएगा फिलहाल नगर पालिका के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,और मुंगेली बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले को निशाना साधा है, कहा है मुझे बदनाम करने की साजिश है,बीजेपी की नाली निर्माण कार्य पर हुए कार्रवाई से बौखलाए है नगर के विकास नही करना चाहते,वही जाति मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी पर्याप्त दस्तावेज होने का दावा की है,जिसे जांच के समय जरूरत पड़ने पर दिखाएंगे,ज्ञात रहे  लगभग 1 हफ्ते पूर्व ही , पूर्व मुख्यमंत्री की बहू ऋचा जोगी, की , जाति मामला पर एफ आई आर दर्ज हुई है।फिलहाल अंत मे क्या बातें जानना चाहिए, इसके लिए ख़बर थोड़ा और देंखे 

सुसूक्ष्मेणापि रंध्रेण प्रविश्याभ्यंतरं रिपु:
नाशयेत् च शनै: पश्चात् प्लवं सलिलपूरवत्

अर्थात : नाव में पानी पतले छेद से भीतर आने लगता है और भर कर उसे डूबा देता है, उसी तरह शत्रु को घुसने का छोटा रास्ता या कोई भेद मिल जाए तो उसी से भीतर आ कर वह कबाड़ कर ही देता है।
अंत मे ये बातें आपको जरूर जानने चाहिए-

 धनी कौन है ?
क्या वह जिसके पास सोने-चाँदी, हीरे-जवाहरात हैं ? नहीं। धनवान वह है जो जिस हाल में भी हो, पूर्ण संतोष में जीता है। फिर दरिद्र कौन है ? क्या वह जो निर्धन है ? जिसके पास पैसे नहीं हैं ? नहीं ! दरिद्र वह है जिसकी तृष्णा अधिक है। यहां धन से गरीब लोग कम मन से गरीब लोग ज्यादा हैं। गरीब वह तो है ही कि जिसके पास खाने-पीने को नहीं है मगर वह उससे भी बड़ा गरीब है जिसके पास खाने-पीने की तो बेशुमार सामग्री है पर मन पसंद का कुछ भी खा-पी नहीं सकता, क्योंकि डॉक्टर ने मना किया हुआ है। इस खबर में बस इतना ही। अगला खबर इससे भी हैरान करने वाला है, जानने के लिए पढ़ते रहे छत्तीसगढ़ महिमा।