राजधानी में गुरु घासीदास जयंती व शोभा यात्रा की तैयारी शुरू

🌷 राजधानी में गुरु घासीदास जयंती व शोभायात्रा की तैयारी शुरू...
🌸 सतनामी समाज की बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रम की बनी रूपरेखा...
----------------------------------------
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा 

शंकर लहरे
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
7694085811

 रायपुर/ न्यू राजेंद्रनगर स्थित मिनीमाता स्मृति भवन में 20 नवंबर (रविवार) को सतनामी समाज के प्रमुख संगठन गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज, गुरु घासीदास गृह निर्माण समिति, राजश्री सद्भावना समिति आदि की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष गुरु घासीदास की 266 वीं जयंती पर राजधानी में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लेते हुए समाजजनों को तैयारी के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया गया..
 🌸 तय कार्यक्रम अनुसार 16 दिसम्बर को आमापारा प्लाजा से परंपरानुसार आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी ..
🌸17 दिसंबर को न्यू राजेंद्रनगर प्रांगण में महिलाओं ,युवतियों एवं बच्चों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन होगा ...
🌸18 दिसम्बर को जन्मोत्सव पर पंथी नृत्य, ध्वजारोहण, साहित्यिक संगोष्ठी, अलंकरण समारोह जैसे कई आयोजन होंगे। 🌷🙏कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी व नगरीय प्रशासन मंत्री मान. डा.शिव कुमार डहरिया जी को आमंत्रित किया जायेगा..
👉 उक्त सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए शीघ्र ही एक आयोजन कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है....

बैठक में इनकी रही गरिमामय
  उपस्थिति..
🌷🙏🏳🏳🏳🏳🙏🌷
 आज की तैयारी बैठक में संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी.खण्डे, प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. भतपहरी, गुरु घासीदास गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष एस.के.सोनवानी, अकादमी के महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी, कोषाध्यक्ष डी.एस. पात्रे, प्रवक्ता चेतन चंदेल ,रायपुर नगर निगम sc-st विभाग के अध्यक्ष सुंदरलाल जोगी, जी.आर. वाघमारे, आर.के. पाटले, प्रकाश बांधे, पप्पू बघेल ,घासीदास कोसले, विनोद भारती, विजय कुर्रे, पं. अंजोर दास बंजारे ,सुखनंदन बंजारे, बाबा डहरिया, कृपाराम चतुर्वेदी, सी.एल.रात्रे, अरुण मंडल, डीडी. भारती, बंशीलाल कुर्रे, राजकुमार सतनामी, बिलोकचंद खरे ,मनीष कोसरिया, रामरतन ढीढी, लोमन भारती, भोलाराम मांडले, आसाराम लहरें ,गोविंद सोनवानी, डॉ. हेमंत डांडे, गुलाब महिंलाग, राजेश रात्रे, कमल कुर्रे, साधुराम अंनत, सीएल. जांगड़े, नंदकुमार कोसले, डॉ.एस.आर. टंडन ,कौशल पुरैना, कृष्णा कोसले, लक्ष्मण गेन्ड्रे, सनत गिलहरे, प्रीतम बारले ,लक्की टंडन, मोनी काठले, सी एल. जोशी, लखन जोशी, गजेंद्र भारती, एसआर. नवरंगे, धनीराम चेलक, अमृत बारले...
 👉महिलाओं में ...अंजली बरमाल, धनेश्वरी डांडे, सरस्वती राघव, अनीता भतपहरी, इंदु डहरिया, आशा पात्रे ,सुनंदा बघेल, याचना भतपहरी, प्रमिला सोनवानी ,अमरौतिन भतपहरी, ममता कुर्रे, जस्सी लहरें, दीपा चतुर्वेदी, संगीता बालकिशोर, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।
सादर सूचनार्थ ..जय सतनाम..
     चेतन चंदेल
 (मीडिया प्रभारी)
 कार्यक्रम आयोजन समिति
 रायपुर मो.9111184000