छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेल जोन स्तरीय ग्राम पंचायत चातरखार में शामिल हुए छाया विधायक राजेश पात्रे


मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 अक्तूबर 2022, छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेल,जोन स्तरीय ग्राम पंचायत चातरखार जिला मुंगेली में गत दिनों 15 से 19 अक्तूबर 05 दिवसीय खेल में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश पात्रे (छाया विधायक) शामिल हुए। इसके साथ ही
विशिष्ट अतिथि सोम वर्मा (एल्डरमेन), बृजेश सिंह, 08 ग्राम पंचायत के सरपंच,उप सरपंच सचिव,पंच गण, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व सभी सदस्य और खिलाड़ी दर्शक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे। 
रेश कुमार दिवाकर सरपंच ग्राम पंचायत चातरखार ने सभी को सादर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेल,जोन स्तरीय ग्राम पंचायत चातरखार में 05 दिवसीय खेल का सफल आयोजन रहा जिसमे आस पास गांवों के खिलाड़ी लोगो ने अपना उत्साह वर्धन दिखाया।