शिवरीनारायण (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 अक्तूबर 2022, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केरा नगर पंचायत शिवरीनारायण के भ्रमण के दौरान गत दिनों 19 अक्तूबर को स्व.श्री परसराम भारद्वाज सारंगढ़ लोक सभा क्षेत्र के 6 बार के पूर्व सांसद की 7 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। जिसमे जिले के प्रभारी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधियों ग्रामीण जनों ने स्व.श्री भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित किया। परस राम भारद्वाज के सुपुत्र रवि भारद्वाज पूर्व प्रत्याशी लोक सभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सहित उनके परिजन नगर पंचायत खरौद वासियों की गरिमामय उपस्थिति में सभी ने श्री भारद्वाज की कार्यों योगदानों को स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। रवि भारद्वाज ने अमूल्य समय प्रदाय कर उनके पिता जी के 7 वीं पुण्यतिथि में शामिल होने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा मार्गदर्शन से कठिन परिस्थिति में किसानों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।