कन्हारगांव में भुनेश्वर बघेल ने किया विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण

    डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 सितंबर 2022,
भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक व अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने
ग्राम कन्हारगांव में विश्वकर्मा भवन का किया लोकार्पण।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना व पूजा अर्चना किया। कन्हारगांव में गार्डन के लिए 05.00 लाख रूपए देने किया घोषणा। इसी तरह श्री बघेल ग्राम प्रसाही में पहुंचे और विश्वकर्मा की पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और पुल निर्माण के लिए 10.00 लाख रूपए की किया घोषणा। इसके बाद भवानी में आयोजित झेरिया लोहार समाज द्वारा ब्लॉक स्तरीय विश्वकर्मा भगवान पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सामाजिक भवन के लिए 10.00 लाख रूपए की किया घोषणा। कार्यक्रम में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा,कोमल दास साहू, पितांबर कवर,अनुसुइया नागपुरे, लता साहू, सरला गंगाधर साहू, आरती वर्मा, विक्की छतरी,सामसाय टाडेकर, संतोष साहू, गोकुल वर्मा सहित विश्वकर्मा समिति के पदाधिकारी राजेंद्र मंडावी, तेज राम गोड़, नंदकुमार साहू एवं बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के सदस्य गण और विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।