जिला पंचायत सभापति तुलसी बंसत ने अपने पति की स्मृति में गोड़म स्वास्थ्य केंद्र में कराया सभा कक्ष का निर्माणसारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 सितंबर 2022,
गुडेली क्षेत्र के जन सेवक युवा हस्ताक्षर नेता स्व.विजय बसंत की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी बसंत द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म में निर्मित सभा कक्ष का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद डेजारे, जनपद पंचायत सभापति मंडी अध्यक्ष मोहन पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, नागेश बंसत, सरपंच गोड़म श्रीमती ललिता चंद्र प्रकाश साहू, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एल.सिदार बीपीएम एन.एल.ईजरदार, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.यशवंत स्वर्णकार ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गोड़म ओपी कुर्रे, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भेड़वन सी.के.पटेल,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कनकबीरा अरुण नायक जितेंद्र पटेल, पर्यवेक्षक गोड़म उपेंद्र तिवारी श्रीमती नीता गोसाई हम समस्त सी.एच.ओ.,आर.एच.ओ.गोड़म सेक्टर व स्टाफ स्टाफ गोड़म की गरिमामय उपस्थिति में विधिवत फीता काटकर किया गया। उल्लेखनीय हो कि कोरोना काल के दौरान गुडली क्षेत्र के जन सेवक युवा हस्ताक्षर विजय बसंत की कोरोना वायरस से आकस्मिक निधन हो गई थी। जिससे पूरा क्षेत्र स्तब्ध था उनकी कमी कभी पूरी नही की जा सकती उनके सपनों को साकार करने उनकी धर्मपत्नी क्षेत्र में जिला पंचायत सभापति के रूप में अपनी सेवा दे रही है और सामाजिक कार्यों में योगदान देकर अपने पति का नाम रोशन करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म में सभा कक्ष का निर्माण कराया गया है जिसका विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े व उपस्थित अतिथियों ने स्व.विजय बसंत को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया और जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी विजय बसंत की सोच और साहस को सलाम की। इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा आज जिला पंचायत सभापति बहन तुलसी ने नारी शक्ति की मिशाल पेश की और पति के सपनों को साकार कर जन सेवा के लिए समर्पित है जो सरहानीय है, मैं इस कार्य के लिए उन्हें ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी बंसत, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद डेंजारे, मंडी अध्यक्ष मोहन पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, खण्ड चिकित्सा अधिकारी आर.एल.सिदार. व समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण, जन प्रतिनिधि, गणमान्य, ग्रामीण जन, मितानिन सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।