कोटमीसोनार के गौठान में अव्यवस्था से किसानों की फसल हो रहे नुकसान सरपंच सचिव हो गए हैं बेसुध

 अकलतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 सितंबर 2022,
जिला जांजगीर चांपा के विकास खंड अकलतरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में गौठान चारागाह की अव्यवस्था से किसानों की फसल की हो रहे नुकसान।
 मवेशियों के द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है। जिसमें संरपच और सचिव के द्वारा कुछ ध्यान नहीं दिया जा रहा है और लोगों के सामने बड़ी - बड़ी डिगे हांक रहा है। जब किसानों ने ग्राम पंचायत के संरपच,सचिव को गौठान के बारे में पूछा तो कहने लगा कि सब कुछ वहां अच्छा है और चारा पानी का भी सुविधा है। मगर किसानों का कहना है कि गौठान में कुछ भी नहीं है न पानी न चारा दोनों संरपच और सचिव मिल कर शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं की पैसों का खानापूर्ति कर रहा है। अब किसानों द्वारा गायों को खूद देख रेख कर रहे हैं इसमें शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि गौठान निर्माण मवेशियों की सुवावस्था के लिए किए गए हैं। जिसका ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव मिलीभगत कर राशियों को विकास के नाम से दुरूपयोग कर रहे हैं। गांव के किसानों को फसल की सुरक्षा और मवेशियों की खाने पीने के लिए पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था न कर मनमानी करने में मस्त हैं।
ईधर किसानों की फसल की रखवाली मवेशियों से नुकसानी के बचाव में हालत पस्त हैं। गांव के खाली बाड़े में मवेशियों को ग्रामीण जनों द्वारा सुव्यवस्थित कर रखा जा रहा हैं। गौठान में अव्यवस्था अस्वच्छता फैले हुए हैं सरपंच सचिव अपने जिम्मेदारी को निभाते नहीं दिख रहे हैं।