श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सौरभ यादव की उज्ज्वल भविष्य की कामना कर दी बधाई

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 सितंबर 2022,
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के गौरव प्रतिभावान सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सौरभ यादव जापान में आयोजित सॉफ्टबॉल मेंस एशिया कप 2022 में अंडर 23 भारतीय टीम से हमारे देश का प्रतिनिधित्व करके शानदार प्रदर्शन के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये और अपने प्रदेश एवं जिले और मातृभूमि का नाम रौशन किया है। जो हम सबके लिए गौरव है उक्त बातें कहते हुए श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण ने अपने निवास स्थान पर भेट करने पहुंचे सौरभ यादव को
 मिठाई खिला कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि व जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े ने भी
 सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सौरभ यादव को मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।