संसदीय सचिव के निर्देश की पालन नहीं कर एसडीएम दे रहे भ्रष्टाचारी परसाडीह सरपंच को संरक्षण

 बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 सितंबर 2022,
 एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय चंद्रदेव प्रसाद राय के निर्देश का पालन एसडीएम बिलाईगढ़ नहीं कर भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर को संरक्षण देते संदेह के घेरे में दिखाई दे रहे हैं।
गत दिनों 2 और 25 अगस्त को उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने मोर्चा खोलते हुए ग्राम विकास कार्य प्रभावित होने पर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री राय से लिखित पत्र सौंप जांच कार्यवाही करने की मांग किया था। जिस पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को तत्काल जांच करवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके एक माह बाद कोई कार्यवाही नहीं होने से भ्रष्टाचारी सरपंच के हौसले बुलंद हो होते जा रहे हैं। एसडीएम सीईओ बिलाईगढ़ को सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए जाने के बाद पहल नहीं होना संसदीय सचिव के निर्देश का अवहेलना किया जाना है। 
      "संसदीय सचिव के निर्देश की पालन नहीं हो रहे,
तो आम जनता की समस्याओं का क्या हाल होता होगा"
   इस तरह के रवैए से स्पष्ट होता दिखाई दे रहे हैं कि आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होता होगा। भ्रष्टाचार का गढ़ कहे जाने वाले बिलाईगढ़ के एसडीएम की कारनामा अब किसी से नहीं छिपा है। सतापक्ष के विधायक एवं संसदीय की निर्देश की पालन एक एसडीएम नहीं कर रहे हैं तो विपक्ष के भ्रष्टचारी सरपंच को संरक्षण देने से कितना लाभ होता होगा ये तो एसडीएम साहब ही जानेंगे। 
 "जानकारी लेने पर क्या कहते हैं एसडीएम बिलाईगढ़"
   एसडीएम साहब को लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित कर अवगत कराया जाता रहा हैं जिस पर वे कहते हैं कि ऐसे संसदीय सचिव का कई पत्र रोज आते रहते हैं। इसके अलावा अनेकों ग्राम पंचायत सरपंच की भ्रष्टाचार की शिकायत आते रहते हैं जो आम बात हो गए हैं। हम अपने मर्जी से जो भी जांच कार्यवाही करते हैं या नहीं हमें किसी से कोई डर नहीं जो होना है होगा आप लोग अपने प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित करते रहे। अब देखना होगा कि एक ब्लाक का एक एसडीएम वहां की क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव का निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं तो इसके पीछे क्या बड़ी रहस्य या किसकी मजबूरी बन गई है जो शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं की राशियों को दुरूपयोग कर ग्राम विकास कार्यों को प्रभावित कर भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच की बचाव कर उनके मनो बल को बढ़ावा देने की कार्य किए जा रहे हैं।
     "क्या संसदीय सचिव,एसडीएम पर कार्यवाही करते हैं या नहीं सुर्खियों में बना चर्चा का विषय"
जनहित में समाचार प्रकाशित होते ही जानकारी पर एसडीएम के अवहेला करने पर संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय क्या करते हैं। आए दिन प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर की ग्राम विकास कार्यों में किए जा रहे विभिन्न अनियमितता को लगातार जनहित में समाचार प्रकाशित किया जाता रहा हैं। जो किसी से नहीं छिपा है और सच्चाई सबके सामने है यदि जांच करवाई किए जाते हैं तो उनके द्वारा भ्रष्टाचार की की गई दबे सभी पोल सच्चाई की आइने में सबके सामने खुल जाएगा। लगातार समाचार प्रकाशित होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं इधर जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कुभकरण निद्रा में सोए खानापूर्ति कर तमसा देख रहे हैं।