मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी विनम्र श्रद्धांजलि

 छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर-चांपा। 15 अगस्त 2022, देश की आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति रायपुर ने जांजगीर के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि दी। 
इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा,एसपी  विजय कुमार अग्रवाल, जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।