चंद्रदेव प्रसाद राय ने महानदी तट से लगे बाढ़ प्रभावित गांव की निरीक्षण अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश


 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 15 अगस्त 2022,
 चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने अपने क्षेत्र के गांव गिधौरी शबरी सेतु शिवरीनारायण महानदी तटीय बाढ से प्रभावित इलाको का निरीक्षण किया।
 प्रदेश भर में लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से घटमड़वा पुलिया गिधौरी बस स्टैंड मुख्य मार्ग और आस पास गांवों में जल स्तर अधिक बढ जाने से आवागमन के साथ ही जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुके हैं।
जिसको देखते हुए जन धन को हानि न पहुंचे उनके पुख्ता इंतजाम करने संबंधित अधिकारियों को पूरे इलाके में नजर रखने व लोगो की सुरक्षा हेतू सारी तैयारिया करने  निर्देशित किया गया हैं।