चंद्रदेव प्रसाद राय ने भटगांव में कृष्ण कुंज वृक्षारोपण योजना के तहत विभिन्न फलदार पौधा रोपण किया

 छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 21 अगस्त 2022,
जिला बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत गत दिनों नगर पंचायत भटगांव में कृष्ण कुंज वृक्षारोपण योजना के तहत चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव के मुख्यअतिथि में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर बरगद,पीपल, नीम, बेल,कदम पेड़,अन्य फलदार वृक्ष का रोपण किया गया।
जिसमें मुद्रिका राय प्रदेश समन्वय अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी, बिलाईगढ़ तहसीलदार श्रीमती नमिता मारकोले, सहित नगर पंचायत भटगांव और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन और पुलिस विभाग के अधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।