राजागुरु बालकदास जयंती पर्व महोत्सव, प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम नवलपुर (ढारा) में किया गया

 
 छत्तीसगढ़ महिमा बेमेतरा। 21 अगस्त 2022,
ग्राम नवलपुर (ढारा) जिला बेमेतरा में प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नवलपुर ढारा राजागुरु बालक दास बाबा जी का ससुराल ग्राम है। इस पावन भूमि का नाम लोक स्मरण पटल और इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। डोला संघर्ष के नायक,नारी स्वाभिमान के लिए जान की बाजी लगा देने वाले वीर पुरखा सतलोकी भुजबल महंत  की जन्म और कर्म स्थली है नवलपुर।
 ज्ञात हो भुजबल महंत महान प्रतापी राजागुरु  बालक दास बाबा जी के डेड़साला थे। प्रदेश भर से उपस्थित साहित्यकारों ने नवलपुर की पावन भूमि को प्रणाम किया। सभी ने सुअवसर के लिए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। यह ऐतिहासिक पावन भूमि समाज और सरकार की ओर आशा भरी नजरों से देखी जा रही है।
 इस ग्राम को धाम के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। सतनाम महाकाव्य प्रभात सागर के रचयिता डॉ. मंगत रविन्द्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानी लहरे रायपुर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.अनिल भतपहरी सचिव छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, यशवन्त सतनामी लोकप्रिय सतनाम भजन गायक, गोकुल बंजारे राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक उपस्थित रहे। 
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा और राजागुरु बालक दास साहेब जी के तैलचित्र की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन पश्चात संचालक डी. एल.भास्कर लोरमी ने आयोजकों की ओर से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उपस्थित कवियों साहित्यकारों का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।
 सुखदेव सिंह "अहिलेश्वर" कबीरधाम ने गुरु वन्दना मधुर गीत गान किया। गुरु वंदना के पश्चात लगभग 5 घण्टे तक अविराम रचना पाठ का क्रम चला। 
प्रदेश भर से उपस्थित कवियों ने एक से एक उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुतियाँ दी। श्रोता वर्ग लगातार भावविभोर होते रहे और सराहना के लिए तालियाँ बजाते रहे। उपस्थित सभी साहित्यकार कवियों को श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सफल आयोजन के आयोजक मण्डल थे सरपंच महोदया, ग्राम प्रमुख गण, ग्राम के शिक्षक और साहित्यिकार कमलेश ढिंढे 'कमल', स्थानीय जिला बेमेतरा के साहित्यकार गण जुगेश बंजारे 'धीरज', मणीशंकर दिवाकर 'गदगद', ओम प्रकाश पात्रे और आशीष बघेल आदि।