लकेश्वर प्रदीप घृतलहरे सामाजिक कार्यकर्ता ने सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा में दीवाल घड़ी सप्रेम भेंट किया

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 31 अगस्त 2022, गत दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट रोड रायपुरा स्थित सतनाम गुरूद्वारा भवन वार्ड नं.69 में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप घृतलहरे के सुपुत्र लकेश्वर घृतलहरे द्वारा दीवाल घड़ी सप्रेम भेंट किया गया। जो यहां से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के कार्यालय भवन में लगाएं जाएंगे।
सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा में समय वर विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान जन जागृति को लेकर जनहित में कार्यक्रम आयोजन होता रहता हैं। प्रदीप घृतलहरे के द्वारा प्रति सप्ताह के प्रथम दिवस सोमवार को गुरूगद्दी पूजा अर्चना सतनाम सत्संग भजन व उपस्थित संत समाज को सतनाम प्रसादी निशुल्क वितरण किया जाता रहा हैं। निरंतर प्रदीप घृतलहरे समाज जन सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं। सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा की स्वच्छता रख रखाव पर अपने स्तर पर समर्पित भाव से योगदान देते रहे हैं।
इनके सुपुत्र लकेश्वर घृतलहरे के नाम पर दीवाल घड़ी सप्रेम भेंट किया गया जिनसे लोगों को समय की जानकारी प्राप्त होंगे। इस दौरान नंद बंजारे, बिरजू कोसले सहित रायपुरा सतनामी समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित थे। जिनके द्वारा प्रदीप के सुपुत्र लकेश्वर घृतलहरे द्वारा किए गए समाज सेवा कार्यों को सहराएं गए।