परसाडीह में मनरेगा से गुणवत्ताहिन कार्यों से बांध की मुख्य सिंचाई नाली क्षतिग्रस्त किसानों की फसल बर्बाद

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 16 अगस्त 2022,
जिला बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह के मुख्य जलाशय बांध की सिंचाई मुख्य नाली और पार तेज बारिश से फूट जाने से आस पास के किसानों की फसल बाढ़ में बह गए हैं। जिनसे उन्हें बहुत ज्यादा क्षति पहुंचा है। पीड़ित किसान चरण टंडन ने अपनी फसलों की क्षति पहुंचने पर बताया कि उक्त बांध मुख्य सिचाई नाली मरम्मत सुधार कार्य मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा कराएं गए थे।
जिसमे उनके खेत पास नाली मेढ़ पार में ठीक से मिट्टी डाल कर बांधी नहीं गई थी। जिनके कारण खेत जलमग्न से पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सरपंच द्वारा कराएं गुणवत्ता हिन कार्यों से उनके भ्रष्टाचार की पोल खुल रहा हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत राहत कार्य कराए जाते समय बारिश से पहले ग्रीष्मकालीन में मुख्य सिंचाई के साधन बांधा नाली की मरम्मत ठीक से नहीं किया गया।
जिनसे आज खामीजा गांव के किसान लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत हुए अनियमितता बरत कार्य की पोल खुल गया हैं।
 तस्वीर में दिख रहे सच्चाई, पीड़ित किसान चरण टंडन की जुबानी।