चंद्रदेव प्रसाद राय ने गृह ग्राम बालपुर में क्षेत्रीय लोगों को छतरी एवं थैला वितरण किया

 छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 24 जुलाई 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे   ग्रामीण जनों को गृह ग्राम बालपुर निवास कार्यालय में बारिश को देखते हुए छतरी और थैला वितरण किया।
मौसमी बारिश से बचने छतरी को विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के हाथों पा कर क्षेत्र के ग्रामीण जनों की चेहरे खिलने लगे। नेक कार्य के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।