जनपद पंचायत मस्तुरी कार्यालय प्रांगण में फैले अस्वच्छता कच्ची खपरैल भवन भी जर्जर

 छत्तीसगढ़ महिमा मस्तुरी। 22 जुलाई 2022,
 जिले बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी की जनपद पंचायत कार्यालय मुख्यालय की राज्य निर्माण के 23 वर्ष  प्रगतिरत होते हुए भी नहीं सुधरी स्थिति।
आज भी जर्जर पुराने खप्पर छानी युक्त भवन में अव्यवस्था के बीच जनपद पंचायत मुख्यालय संचालित होते आ रहा हैं।
जहां के प्रांगण के आस पास अस्वच्छता बारिश के पानी कीचड़ पानी भरे हुए हैं वहां आवागमन वाहन पार्किंग आव्यवस्था का आलम है।
बारिश होने से जनपद पंचायत मुख्यालय प्रांगण में हरे घास उगे हुए हैं जिन्हें साफ सफाई नहीं कराने से  अस्वच्छता फैले हुए हैं। सच्चाई बयां तस्वीरें कर रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही हैं अव्यवस्था अस्वच्छता के साथ कच्ची खपरैल की छत के नीचे संचालित होते आ रहा हैं जनपद पंचायत मस्तुरी।