मस्तुरी से जयराम नगर रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग जर्जर कीचड़ पानी जल भराव बना आवागमन में परेशानी

 छत्तीसगढ़ महिमा मस्तुरी। 22 जुलाई 2022,
 जिला बिलासपुर के मस्तूरी विकास खंड मुख्यालय अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल गोगियापारा मस्तुरी के सामने जयराम नगर रेलवे स्टेशन पहुंच मुख्य मार्ग पर बारिश होने से कीचड़ पानी जल भराव के साथ जगह - जगह  बड़े - बड़े गड्डे होने से छात्र छात्राओं आम जनता को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। आवारा पशुओं की जमवाड़ा भी यहां रहते हैं जिनसे आए दिन छोटे बड़े सड़क दुर्घटना घटते रहते हैं। जन प्रतिनिधि शासन प्रशासन की उदासीनता बेसुध कारण जर्जर मार्ग को सुधारने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।