छत्तीसगढ़ महिमा मस्तुरी। 22 जुलाई 2022,
जिले बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी के अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व और तहसील मुख्यालय कार्यालय के आस पास आवारा पशुओं की जमवाड़ा सहित एसडीएम कार्यालय प्रांगण में घास फूस के अलावा कचड़े जगह जगह फैले हुए हैं। वहां संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जैतखाम निर्मित किए गए जो जर्जर हालत में तब्दील हो चुका हैं उसे जीर्णोद्धार करने शासन प्रशासन द्वारा और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। अव्यवस्था अस्वच्छता फैले आवागमन मुख्य मार्ग से एसडीएम तहसील कार्यालय तक कच्ची जर्जर मार्ग गड्डे हो गए हैं। आम जनता को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
प्रथम अपीलीय जन सूचना अधिकारी एसडीएम का बोर्ड कार्यालय कार्यालय परिसर में लगाए हैं जिसमे अपीलीय जन सूचना अधिकारी का बोर्ड में लिखा संपर्क नंबर 9 अंक का हैं उस कारण एसडीएम से कोई भी संपर्क नहीं कर सकते। शासन प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया हैं। आम जनता मस्तुरी एसडीएम तहसील कार्यालय की अवव्यस्था से त्रस्त हैं।
तस्वीर सच्चाई बयां कर रहे हैं।