छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 25 जुलाई 2022, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि गत दिनों 15 जुलाई 2022 को प्रार्थी भरत लाल वर्मा पिता स्व. जोगी राम वर्मा उम्र 59 वर्ष पता उप वन क्षेत्रपाल ग्राम कोठारी द्वारा पुलिस चौकी सोनाखान में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 14 जुलाई 2022 रात्रि करीब 9:00 बजे वाहन क्रमांक सीजी 080423 अल्टो कार में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी परिवहन करने की सूचना पर वन कर्मियों के पीछा करने पर आरोपी वाहन छोड़ कर फरार गए थे वाहन को कोठारी रेंज परिसर में रखा गया था। जिसे आरोपियों के द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2022 के रात्रि करीब 2:00 बजे आग लगा देने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 551/ 2022 धारा 435 201 34 भादवी कायम कर हलात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ। आदेश के परिपालन में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी कर मुख्य आरोपी 1 जय कुमार कुमार पिता रामदयाल कुमार उम्र 42 वर्ष ग्राम टेमरी थाना कसडोल, 2 राम लाल यादव पिता मोती लाल यादव 40 वर्ष पता ग्राम कोठारी पुलिस चौकी सोनाखान, 3 जयकुमार पिता गौतरिया बरिहा उम्र 27 वर्ष ग्राम कोठारी पुलिस चौकी सोनाखान थाना कसडोल को गत दिनांक 16 जुलाई 2022 के हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए।
जिन्हें कारण बता कर विधिवत गिरफ्तार किया गया मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा कर अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग के सौंपा गया है।
संपूर्ण कारवाही में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र मारकंडे, प्रधान आरक्षक अमोल सिंह कंवर, आरक्षक विजय कुर्रे द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया।