छत्तीसगढ़ महिमा कसडोल। 25 जुलाई 2022,
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल द्वारा विकास खंड के अंतर्गत समस्त विभाग के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सतत निगरानी व निरीक्षण कर फोटोग्राफ के साथ जानकारी उपलब्ध कराए। इसके परिपालन में आदिम जाति कल्याण विभाग कसडोल के मंडल संयोजक एम.एस. अजय द्वारा पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रवास कसडोल प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रवास,प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रवास कसडोल एवं प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रवास कसडोल का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए पौधारोपण महाअभियान में सम्मिलित हो कर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को स्वच्छता एवं कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए अनुसूचित जाति बालक छात्रवास कसडोल में बच्चों के साथ भोजन का स्वाद एवं गुणवत्ता की परख के लिए छात्रों के साथ भोजन कर सभी कर्मचारियों को समय के पूर्व अपनी कार्य में उपस्थिति एवं अधीक्षक अधीक्षिकाओं को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए गए।