जिला पंचायत सीईओ ने निजी स्कूल संचालकों की बैठक शैक्षणिक गतिविधियों शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

छत्तीसगढ़ महिमा बलौदा बाजार। 25 जुलाई 2022,
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने जिला पंचायत सभागार में निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर शैक्षणिक गतिविधियों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही स्कूल संचालकों को हो रहे समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की एवं उनके समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने के लिए आश्वासन दिए। उन्होनें बैठक में राज्य सरकार के मंशा अनुरूप प्रत्येक स्कूलों में वृक्षारोपण को बढ़ावा,टीकाकरण के जागरूकता,समय पर छात्रवृत्ति प्रदान करना,आर.टी.ई के लाभ एवं फीस पर नियंत्रण जैसे कार्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत दिशा निर्देश स्कूल संचालकों को दिए। उन्होने बैठक में कहा कि समस्त अशासकीय विद्यालय के अपने परिसर में टीकाकरण के लिए जागरूक कर छात्रों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति के संबंध में समय समय पर जारी छात्रवृत्ति पोर्टल में जानकारी प्रविष्ट करते रहें। 27 अशासकीय विद्यालय का आर.टी.ई. प्रतिपूर्ति राशि बैंक का खाता क्रमांक,आई.एफ.एस.सी.कोड त्रुटि पूर्ण प्रविष्टी के कारण राज्य कार्यालय में लंबित है। अतः स्कूल संचालकों से आग्रह है कि वह अपनी जानकारी समय सीमा के भीतर देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समस्त अशासकीय विद्यालय फीस अधिनियम 2020 का पालन प्रति में छायादार, फलदार वृक्षारोपण अवश्य रूप से करें। इस कार्य में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री वर्मा ने कहा कि फीस वृध्दि के संबंध में जन प्रतिनिधी एवं पालकों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। अशासकीय विद्यालय आवश्यकतानुसार प्रतिवर्ष शिक्षण शुल्क में गठित विद्यालय फीस समिति के अनुमोदन पर 8 प्रतिशत की वृध्दि कर सकते है।
 यदि 8 प्रतिशत से अधिक वृध्दि करनी हो तो जिला फीस समिति से अनुमोदन कराना होगा।
 उक्त बैठक में जिला शिक्षाधिकारी सीएस ध्रुव, डीएमसी सोमेश्वर राव,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित समस्त निजी स्कूलों के संचालक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।