छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 20 जुलाई 2022,
जिले बलौदा बाजार के अंतिम छोर पर स्थित बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील और अनुभागीय दंडाधिकारी राजस्व मुख्यालय कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर बारिश से कीचड़ पानी जल भराव होने से आम जनता को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। तहसीलदार एसडीएम चार पहिए लगजारी कार से सीधे कार्यालय के गेट पर उतरते हैं उन्हे कीचड़ पानी भरे गड्डे मार्ग में चलने की जरूरत ही नहीं पड़ता आम जनता को दो पहिए सायकल मोटर साइकिल और पैदल तहसील कार्यालय सामने फैले अस्वच्छता कीचड़ पानी भरे गड्डे खस्ता हालत से प्रतिदिन आवागमन करना उनकी मजबूरी हो गया हैं।
मार्ग को सुगम और जल व्यवस्था हेतु नाली निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा हैं। तहसील कार्यालय सामने आस पास होटलों की गंदगी पानी भी वहीं पर कीचड़ पानी भराव होने से बदबू कीड़े मकोड़े विषैले जीव जंतु कीचड़ पानी भरे गड्डे में तब्दील दलदल में पनप रहे हैं।
नगर पंचायत होते हुए भी कोई भी सुध विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों द्वारा नहीं लिए जा रहे हैं।
लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित के बाद भी नगर पंचायत के साथ ही जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों शासन प्रशासन द्वारा कोई इस जटिल समस्याओं को लेकर पहल नहीं किए जा रहे हैं।
भ्रष्टाचार का गढ़ कहे जाने वाले बिलाईगढ़ की अव्यवस्था अस्वच्छता में कोई सुधार नहीं आ रहा हैं हालत जस की तस तस्वीरें में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
एसडीएम तहसीलदार अपने कार्यों में मस्त हैं उन्हे कीचड़ पानी जल भराव अव्यवस्था दुर्गम पथ को सुगम बनवाने जल निकासी नाली निर्माण करवाने स्वच्छता रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत ही नहीं है ऐसा लगता हैं। तभी एसडीएम तहसीलदार अपने मुख्य कार्यालय के सामने फैले अस्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दे कर चुप्पी साधे हुए अपने कार्यों में मस्त हैं और प्रतिदिन आवागमन करने वाले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुचने वाले आम जनता की हालत आवागमन करने में पस्त हो रहे हैं।