छत्तीसगढ़ महिमा बम्हनीडीह। 20 जुलाई 2022,
जिला जांजगीर चांपा के जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर के आश्रित ग्राम कनकपुर के मुख्य गली मुहल्ले में बारिश से जगह- जगह गड्डे कीचड़ पानी भराव से आम जनता छात्र छात्राओं को आवागमन निस्तारी करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।
यहां नाली निर्माण अस्वच्छता के कारण ग्रीष्मकालीन समय में भी गली मुहल्ले में पानी कीचड़ भरा रहता हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच जन प्रतिनिधि के उदासिनता के कारण पिछड़ा हुआ हैं। जल निकासी साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा हैं ये तस्वीर सच्चाई बयां कर रहे हैं। छोटा सा गांव होते हुए भी मुख्य मार्ग से लगा साप्ताहिक बाजार चौक स्कूल पहुंच मार्ग संत गुरू घासीदास बाबा जी की जैतखाम के आस पास सहित कनकपुर के सभी गलियों में कीचड़ पानी भरे गड्डे में तब्दील हो चुका हैं। यहां की विकास कार्य जल व्यवस्था हेतु नाली और अधूरे पड़े गलियों में सी सी रोड निर्माण नहीं होने से ग्रीष्मकालीन समय में भी गली मुहल्ले में पानी कीचड़ भरा रहता हैं।
जिनसे छात्र छात्राओं आम जनता को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता रहता हैं।
ग्राम पंचायत के सरपंच पंच जन प्रतिनिधि आश्रित ग्राम कनकपुर में पिछड़ा पन मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान नहीं देते नतीजा ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा हैं।