छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 20 जुलाई 2022, जोरातराई (झलप) के पास सड़क किनारे ट्रांसफार्मर पास पोल से सटे स्टे तार के कारण जमीन में बिजली की करेंट प्रभावित हो रहा है। उक्त खेत के किसान द्वारा कई बार फोन में बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा अनदेखी किया जा रहा है नतीजन आज वही एक बैल करेंट के चपेट में आ कर गिर गया उन्हे फिर काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया।
इसके पूर्व भी उक्त किसान को अपने खेत मे रोपा करने के लिए ट्रांसफर से लाइन बंद करवाना पड़ा था।
अब बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। बारिश के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण को आम जनता जीव जंतु की सुरक्षा को ध्यान देते हुए विद्युत वितरण आपूर्ति समस्याओं तार खंबे की जीर्ण क्षीर्ण अव्यवस्था को लेकर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। ताकि कोई बड़े दुर्घटना विद्युतीकरण से करेंट आने से न हो।