इंजीनियर दिलीप बंजारा,मुंगेली कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद पर सबसे आगे,कार्यकर्ताओं में हर्ष

मुंगेली ज़िला कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिए ज़ोर आजमाईश, जिलाध्यक्ष पद के रेश में इंजीनियर दिलीप बंजारा सबसे आगे

अरविन्द बंजारा, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मुंगेली ज़िले के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री जगतगुरु गुरु रूद्र कुमार के बेहद क़रीबी माने जाते हैं...लिहाज़ा इंजीनियर दिलीप बंजारा का मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष बनाना लगभग तय माना जा रहा है।
मुंगेली कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद की रेस में सबसे अनुभवी चेहरे के रुप मे इंजीनियर दिलीप बंजारा सबसे आगे चल रहे हैं मुंगेली ज़िला कांग्रेस कमेटी संगठन में वे पिछले 25 वर्षों तक तजुर्बेकार औऱ संगठन का लम्बा अनुभव के चलते मुंगेली कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं एक आम ज़मीनी कार्यकर्ता से लेकर 15 वर्षों से कांग्रेस के सेवा दल संगठन के जिलाध्यक्ष के रूप में दिलीप बंजारा का बेहद शानदार सफ़ऱ रहा है।
सामाजिक क्षेत्र में भी बेहद सक्रिय है मुंगेली ज़िले के पहले व्यक्ति से लेकर दूरस्थ क्षेत्रों में जनता के बीच उनकी बेहद लोकप्रिय छवि हैं जिसके चलते आने वाले 2023 के विधानसभा औऱ लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनावों में भी इनके अनुभव का लाभ पार्टी को जरूर मिल सकता है।

इंजीनियर दिलीप बंजारा एक ऐसा नाम जिसे जिलाध्यक्ष की रेस में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.. अपने विनम्र और मिलनसार स्वभाव के चलते मुंगेली सतनामी  समाज में युवाओं सहित सभी के बीच ख़ासे लोकप्रिय हैं वे प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष भी हैं।

इंजीनियर दिलीप बंजारा हिंदू सभ्यता बचाव मंच के जिला संरक्षक भी है वें बजरंग अखाड़े में सहयोगी के रूप में अपना योगदान देते आ रहे है वहीं सर्व समुदाय के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं शासन की योजनाओं से लेकर निजी समस्याओं को सुलझाने तक एक जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ बख़ूबी निभाते हैं अपनी सामाजिक गतिविधियों के चलते मुंगेली के सिंधी समाज, यादव समाज, पटेल समाज, साहू समाज, ईसाई समाज, देवांगन समाज, ठाकुर समाज में भी ख़ासे लोकप्रिय हैं ऐसे में उनकी दावेदारी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है फिलहाल रेस में दिलीप बंजारा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।