छात्रसंघ चुनाव पैदा करता है भविष्य का जन नेता, छत्तीसगढ़ में हो छात्रसंघ चुनाव: वीरेंद्र कमल

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 26 जुलाई 2022,
 भीम रेजिमेंट स्टूडेंट यूनियन जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कमल ने छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव की मांग की।
छत्तीसगढ़ सरकार छात्रसंघ चुनाव के संबंध में अभी तक कोई एलान नहीं किया है। बावजूद इसके छात्र नेताओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे है। बीते 6 साल में एक भी बार छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है।
 बिरेंद्र कमल ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा नए सरकार आते ही चुनाव थम गया। 
इसके बाद कोविड -19 महामारी  ने 3 साल खराब किया। छत्तीसगढ़ में शांति पूर्ण छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो रहा था। जिसके माध्यम से समाज में युवा नेतृत्व सामने आ रहे थे। व छात्रों को अपनी समस्या रखने का उचित स्थान भी मिल रहा था। वर्तमान में कोरोना का प्रभाव थम गया है। अभी छात्रसंघ चुनाव किया जा सकता है। 
यहां भी छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए। इससे छात्रों में नेतृत्व की भावना बढ़ेगी। प्रतिभाएं उभर कर सामने  आएगी। राजनीति में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए।
उक्त जानकारी वीरेंद्र कमल ने देते हुए अपना विचार रखा और छत्तीसगढ़ में शांति पूर्ण छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने की मांग किया है।