चोरी की नियत से घर में घुसे व्यक्ति को थाना पुलिस भटगांव द्वारा पकड़ा गया

 छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 21 जुलाई 2022,
थाना भटगांव अपराध क्रमांक 160/2022 धारा 457,511 भादवि के प्रार्थी दिगंबर देवांगन पिता स्वर्गीय श्री बलराम देवांगन उम्र 36 साल साकिन वार्ड क्रमांक 05 भटगांव थाना भटगांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत दिनों दिनांक 19 जुलाई 2022 के रात्रि 01-00 बजे करीबन अपने घर में बाथरूम करने आंगन तरफ गया था  उसी समय एक व्यक्ति प्रार्थी के घर आंगन में चोरी करने की नियत से घुसे मिला। जिसे पकड़ कर रखने संबंधी रात्रि में भटगांव पुलिस को सूचित करने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देते हुए अपना नाम राम भारती ग्राम सण्डी थाना पलारी का रहने वाला बताया। जिसके ऊपर संदेह होने पर बारीकी से पूछताछ में चोरी करने की उद्देश्य से घर अंदर घुसना बताया की विवेचना पर आरोपी रामकुमार भारती पिता रामजी भारती जाति देवार उम्र 21 वर्ष साकिन सण्डी थाना पलारी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाए जाने पर गत दिनांक 19/07/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सोहन लाल रात्रे, आरक्षक नरेंद्र चंद्रा,अजय लहरें पुलिस स्टाफ भटगांव का विशेष योगदान रहा।