नगर पंचायत टुण्ड्रा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन अध्यक्ष सहित 9 पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

टुण्डरा (छत्तीसगढ़ महिमा) 21 जुलाई 2022,
छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 ( यथा संशोधित) की धारा 43 क के तहत नगर पंचायत टुण्डरा के उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी वीरेंद्र साहू के खिलाफ गत दिनों 19 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित 9 पार्षदों ने बलौदाबाजार कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
 नगर पंचायत टुण्डरा के वर्तमान उपाध्यक्ष श्रीमती नंद कुमारी वीरेंद्र साहू जो की निर्दलीय पार्षद बने थे अध्यक्ष चुनाव में गीताराम पटेल को सहयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं। नगर पंचायत के परिषद का निर्वाचन हुए एवं उपाध्यक्ष का पद ग्रहण किए दो वर्ष से अधिक हो चुका है नगर पंचायत उपाध्यक्ष अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने के बजाय व्यक्ति गत फायदे के कार्य करने और उनका व्यवहार पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार भेद भावपूर्ण तथा असहयोगात्मक रहा है। जिसके कारण नगर वासियों के आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहा है और उनके पति द्वारा परिषद के कार्यों में दखलंदाजी किया जाता रहा है। उपाध्यक्ष होने के कारण नगर पंचायत के वार्ड वासियों के आवश्यक कार्य नहीं होने के कारण पार्षदों का छवि खराब होने का आरोप लगाया गया है  और नगर पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत के विकास कार्य सहित जनहित कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण नगर पंचायत टुण्ड्रा के विकास कार्य ठप पड़ने के कारण आम जनताओं में आक्रोश व्याप्त होने के आरोप लगाया गया हैं। नाराजगी जाहिर करते हुए वर्तमान उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की जिले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर की गई हैं।