अवयस्क बालिका को बहला-फुसलाकर की दुष्कर्मरिपोर्ट के महज 48 घंटे भीतर आरोपी को किए गएगिरफ्तार


 छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 21 जुलाई 2022,
 थाना भटगांव क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया। नाबालिक लड़की गत दिनों 14 जुलाई 2022 को रात्रि 09 - 00 से 12 बजे मध्य घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसकी आस पास एवं रिश्तेदारों में पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चलना बताएं व किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने की आशंका व्यक्त करने पर अपराध धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार दीपक झा द्वारा अपहृत बालिका की शीघ्र पता तलाश कर दस्तयाबी करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित करने पर पितांबर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं संजय तिवारी अनुविभागीय
अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में राजेश साहू थाना प्रभारी भटगांव के नेतृत्व में विशेष अभियान चला कर संदेही का मोबाइल नंबर प्राप्त कर सायबर की मदद से पता तलाश किया गया जो अपहृत बालिका को आरोपी संजू कुमार सायतोड़े के कब्जे से बटाउपाली जिला रायगढ़ से बरामद कर विवेचना में आरोपी के द्वारा शादी करने का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले जा कर कई बार शारीरिक संबंध स्थापित करना पाया गया की प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट समावेश कर आरोपी संजू कुमार सायतोड़े पिता गणेश राम सायतोड़े उम्र 20 साल साकिन टिहलीपाली थाना सरसीवा को गत दिनों 18जुलाई 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।