सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

 छत्तीसगढ़ महिमा कोसीर। 25 जुलाई 2022,
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा कर अपने ऑफीशियली फेसबुक अकाउंट में जानकारी दी और लोगों से अपील  की। जिनको भी डबल डोज वैक्सिन लग चुकी है वह आगामी सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज लगवा सकते हैं और एक कदम कोरोना को खत्म करने में अपना योगदान दे। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी ने पूरे देश में तबाही मचाई थी और हम सब ने कई अपनों को खोया था। उसके बाद कोरोना वैक्सीन विकसित हुई जिसे सभी ने लिया और आगे भी कोरोना को हराने के लिए हमें बूस्टर डोज की आवश्यकता है चूंकि वर्तमान में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं जो सामान्य हैं लेकिन हमें कोरोना के बढ़ते संख्या को ध्यान में रख कर वैक्सीन के प्रति गंभीर हो कर बूस्टर डोज लगवाने की आवश्यकता है।