विधायक उत्तरी ने कराई 5 नवीन सड़क के लिए 13 करोड़ 12 लाख स्वीकृति सड़को का होगा कायाकल्प, आवागमन होंगे सुगम

 छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 25 जुलाई 2022,
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के अथक प्रयास से एक बार फिर सारंगढ़ विकास खंड में 5 सड़को का होगा कायाकल्प। उल्लेखनीय हैं कि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जबसे पदभार संभाला है तबसे सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत पानी बिजली,सड़क जैसी मूलभूत विभिन्न आम जनता की समस्याओं सुविधाओं के लिए हमेशा प्रयासरत रही है।
जरूरत क्षेत्रवासियों को सौगात दी हैं उनके द्वारा लगातार सारंगढ़, बरमकेला विकास खंड में नवीन सड़कों की स्वीकृति करा कर दुर्गम पथ को सुगम बनाने आवागमन की मुख्य समस्याओं को देखते हुए सुगम सड़क निर्माण कार्य की सौगात दी जा रही है। जिससे आवागमन सुगम हुए हैं यह बताना लाजमी होगा कि किसी लंबाई भी गांव शहर के विकास के लिए उस गांव की सड़क की पैमाना महत्वपूर्ण होता है ताकि आवागमन सुगम हो और विकास की मुख्यधारा से ग्रामीण जन जुड़े रहे हो।
 इस तरह विधायक उतरी जांगड़े लगातार क्षेत्र में विकास की सौगात दे रही हैं इसी कड़ी में सारंगढ़ विकास खंड के अंतर्गत पिछला बजट 2021-22 में 5 नवीन डामरीकरण सड़क की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई है। जिसमें प्रमुख रूप से डोमाडीह से पहन्दा पहुंच मार्ग लंबाई 3.25 किलो मीटर स्वीकृत राशि तीन करोड़ 23 लाख 75 हजार रूपए,मेन रोड सारंगढ़ सराईपाली से हसौद पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलो मीटर 2 करोड़ 62 लाख 15 हजार रूपए,लेन्ध्रा छोटे से नाचन पाली पहुंच मार्ग लंबाई 2.30 किलो मीटर स्वीकृत राशि 2 करोड़ 27 लाख 2 हजार रूपए,उलखर के हिसाब से डड़ाईडीह से भौरादादर मार्ग 2.325 किलो मीटर स्वीकृत राशि 2 करोड 97 लाख 22 हजार रूपए,भद्रा से पंडरीपाली पहुंच मार्ग लंबाई 1.97 किलोमीटर स्वीकृत राशि 2 करोड 2 लाख 83 हजार रूपए।
 इस तरह 5 नवीन डामरीकरण सड़को की सौगात विधायक उतरी जांगड़े ने सारंगढ़ विकास खंड के विभिन्न सड़कों के लिए दिलाई है।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने इस संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि आगे बरमकेला ब्लाक के अंतर्गत भी विभिन्न सड़कों की बहुत जल्द स्वीकृति होंगी साथ ही विकास कार्य तेजी से होंगे। इन नवीन सड़कों की स्वीकृति के लिए मैं पूरे विधानसभा वासियों की ओर से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू का हृदय से आभार प्रकट करती हूं। जिन्होंने हमारी क्षेत्र की आम जनता को आवागमन की परेशानियों को दूर करने 5 नवीन सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत प्रदान किया।