दरस कुमार खीख राम जाटवर परसाडीह पर बिलाईगढ़ थाना में अपराधिक मामले दर्ज दोनों की होगी गिरफ्तारी


छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 21 जुलाई 2022, जिले बलौदा बाजार अंतर्गत विकास खंड, तहसील मुख्यालय व थाना बिलाईगढ़ के ग्राम परसाडीह निवासी दरस कुमार  और उनके पिता खीख राम के ऊपर गत दिनों 19 जुलाई 2022 को अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने पर संबंधित थाने बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव  विधान सभा क्षेत्र कार्यालय ग्राम पंचायत परसाडीह के कार्यालय प्रतिनिधि कुंदन कुमार लहरे ने दरस कुमार जाटव र से कुछ काम से 20 या 80 रूपए उधार ली थी जिन्हें 2 दिन पहले देने कहा था और 3 दिन बाद दे रहे हो कर दरस कुमार और उनके पिता खीख राम दोनों मिल कर उनके गली से गुजरने पर जान लेवा हमले कर मार पीट किया गया। कुंदन कुमार लहरे की आंख पर पत्थर फेक कर दरस कुमार जाटवर और उनके पिता खीख राम ने हाथ मुक्के से पीट को मारे जिससे आंख के पास से छोंट लगने से खून निकलने और पीट में गहरे दर्द होना डाक्टरी जांच में पाई गई। उनके सूचना पर दरस कुमार जाटवर और उनके पिता खीख राम ऊपर पुलिस थाना बिलाईगढ़ में एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं।
दरस कुमार जाटवर द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब की खरीदी बिक्री किया जाता रहा हैं जिस मामले में पुलिस द्वारा पकड़ के पूर्व पिछले गत माह में आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर जमानत पर छोड़े गए थे।
जिस पर प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के संपादकों समाचार प्रकाशित सूचना कार्यवाही करने की आरोप लगा कर मुकबीर बता पुलिस संपादक लोगों का हाथ होना बताएं हैं जो भी कार्यवाही विभिन्न कार्यों में परसाडीह में होता है सब में संपादकों का ही हाथ होता है  कर फोन पर बात कर धमकाएं गए थे।
जिस पर संपादक श्रवण कुमार ने कहा कि हमे आपके कार्य व्यक्तिगत के बारे में कोई जानकारी न संबंध होना बता कर समझाइश दे कर कार्यवाही नहीं कराई गई थी।
जिनसे उनके हौसले बुलंद हो गए और द्वेष भावना से  शराब बिक्री खरीदी के मामले में फसाने में हाथ है कहते हुए प्रेस कार्यालय प्रतिनिधि कुंदन कुमार लहरे ऊपर भड़ास निकाल मारपीट जान लेवा हमला कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया हैं। अपने मुहल्ले में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री खरीदी दोनों बाप बेटे दरस कुमार खीख राम जाटवर द्वारा किए जा रहे हैं।
गैर कानूनी तरीके से मादक पदार्थ का तस्करी खरीदी बिक्री कर गांव मुहल्ले में असामाजिकता फैलाना और दूसरे पर बिना वजह से भी दोष लगाना अनुचित है।
जिनके प्रति सख्त कार्यवाही करने के लिए थाने बिलाईगढ़ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कर मांग किया गया हैं। जिनसे गांव परसाडीह में लगातार हो रहे अवैध शराब बिक्री खरीदी पर अंकुश लगाया जा सके और कोई भी व्यक्ति बिना आधार प्रमाण के आरोप नहीं लगा सके। पत्रकारों का कार्य हैं कि उनके सामने जो भी समस्याएं आए उन्हे समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन संबंधित विभाग को अवगत करा निराकरण कराने की स्वतंत्रता पत्रकारिता हैं ही। जो गैर कानूनी हरकत करते हुए अवैध शराब बिक्री खरीदी करते पाए जाने पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही किया ही जाएगा। थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ बिलाईगढ़ से अवगत होने पर बताएं कि विवेचना में ली गई हैं उसके तत्काल दिनों अपराधियो को गिरफ्तार कर बिलाईगढ़ थाने ला कर जिला जेल बलौदाबाजार चालान किया जाएगा।