टुण्डरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जुलाई 2022,
प्रधान मंत्री उज्जवला योजना- 2 के तहत जय चंडी एच.पी.गैस ऐजेन्सी टुण्डरा द्वारा गैस कनेक्शन का वितरण उन आवेदकों को की जा रही है जो लंबे समय से गांव के बाहर रहे है। अब आने के बाद फिंगर प्रिंट दिए गए हैं। मौके पर एजेन्सी संचालक संध्या भानूप्रताप घृतलहरे ने नए हितग्राहियों को सुरक्षित गैस उपयोग की विधि से अवगत कराते हुए नियमित गैस उपयोग करने के लिए अनुरोध की।
साथ ही सभी लोगों को सावधानियों सुरक्षा से अवगत कराया गया मौके पर नगर पंचायत टुण्डरा अध्यक्ष मोती साहू, खगेन्द्र पाण्डेय एल्डरमेन,हिवल साहू पार्षद, शिव साहू पार्षद, संतोष सोनी उपस्थित रहे थे।
हितग्राही जानकी देवांगन टुण्डरा, बिसाहिन साहू दर्रा, भगवती साहू कुम्हारी, जोशी चेलक भोथीडीह, संगीता यादव मोहतरा सहित 50 महिलाओ को नए एच.पी.गैस सेट वितरित की गई। जिनसे हितग्राहियों के मन में उत्साह देखा गया। जय चंडी एच.पी.गैस ऐजेन्सी टुण्डरा के संचालक संध्या भानूप्रताप घृतलहरे द्वारा नगर पंचायत टुण्ड्रा के साथ ही आस पास गांव के ग्रामीण जनों हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दे कर सुचारू रूप सुव्यवस्थित ढंग से लाभ दिए जा रहे हैं।
नगर पंचायत टुण्ड्रा में एकमात्र इन्हीं का गैस एजेंसी संचालित होते हुए लोगों को गैस कनेक्शन की सुविधाएं उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास किया जा रहा हैं जो सहारानीय कार्य हैं।