

प्रार्थी गौतम कुमार केवट थाना उपस्थित आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी बेटी बड़ी आरवी उम्र 05 वर्ष 06 माह व छोटी बेटी अनिका उम्र 02 वर्ष 06 माह की है जो गत दिनांक 20-07-2022 को रात्रि करीब 09:00 बजे सहपरिवार खाना खा कर अपने-अपने रूम में सो गये थे यह अपनी पत्नि सावित्री एवं उक्त दोनो बच्चों के साथ चारों एक ही जगह सोये थे जो दिनांक 21.07.2022 को प्रार्थी सुबह 05:00 बजे सो कर उठा देखा तो दोनों बच्चे रूम में नहीं थे। तब अपने पिता जीव लाल को बताया बच्चे लोग रूम नहीं है फिर आस-पास पता तलाश किये जो नहीं मिले प्रार्थी को शंका हुआ कि इसके दोनों लड़की आरवी एवं अनिका केवट को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर कही ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के दिशा निर्देश पर व अति पुलिस अधीक्षक चकरभाटा श्रीमति गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन पर पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल दल-बल सहित घटना ग्राम आमगांव पहुंच कर विवेचना प्रारंभ किये विवेचना दौरान प्रार्थी की पत्नि पर शंका होने से पूछताछ किया गया जो प्रार्थी कि पत्नि सवित्री केवट पति गौतम केवट द्वारा पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया गया। जिन्हें बारिकी से पूछताछ करने पर गत दिनांक 21.07.2022 को रात्रि करीब 01:00 बजे दोनों बेटियों आरती एवं अनिका को लेकर शिवनाथ नदी आमगांव पुल के ऊपर से दोनों बच्चों को नदी के बहाव में फेंक देना बताई प्रार्थी के पत्नी के बताए अनुसार थाना पचपेड़ी पुलिस गांव वालो की मदद से शिवनाथ नदी के बहाव के दिशा में तलाश करते रहे जो बड़ी लड़की कुमारी आरवी उम्र 05 साल पुल से करीबन 7 किलो मीटर आगे ग्राम कोकड़ी एनिकट के पास नदी किनारे एवं दूसरी लड़की कुमारी कनिका उम्र 02 वर्ष आमगांव पुल से करीबन 12 किलो मीटर आगे शिवनाथ नदी मनवा पुल के नीचे मिला। जिसका पहचान कराया गया मौके पर मर्ग इंटीमेशन व मामले में 302 भादवि जोड़ी गई। प्रकरण में प्रार्थी के पत्नी सावित्री केवट पति गौतम केवट उम्र 26 वर्ष निवासी आमगांव के द्वारा अपराध का घटित करना पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे पृथक से माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज,प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा,तेज कुमार रात्रे, आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, भूपेंद्र, मनोज साहू, राजेंद्र साहू महिला आरक्षक चंदा यादव का अथक प्रयास योगदान रहा।