छत्तीसगढ़ महिमा पामगढ़। 24 जुलाई 2022,
नगर पंचायत खरौद में 13 साल की मासूम की हत्या का मामला सुलझ चुका है। पुलिस ने इस मामले में बालकों के रिटायर्ड कर्मचारी 62 वर्षीय परदेशी लाल पंकज को गिरफ्तार किया है। दरअसल,आरोपी परदेशी लाल पंकज पहले से ही मासूम पर गलत निगाह डालता था। घटना के दिन मासूम को बिस्किट देने की बहाने तालाब के पास एक सूने मकान में लेकर मासूम से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। मासूम द्वारा चिल्लाने पर उसके मुंह को दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मासूम बच्ची की कंकाल मिलने की खबर को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए इस मामले के लिए टीम गठित की और टीम ने आरोपी से गहरी पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुल्म कबूला कर लिया।
गत दिनों 30 जून 2022 को 13 साल की मासूम अपने घर से किराना दुकान जाने निकली थी। आरोपी ने पहले लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म करने के असफल प्रयास के बाद उसकी हत्या कर दिया। फिलहाल,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त समान को जप्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 363,376,302, 201 भादवि 04 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।