थाना कसडोल के पुलिस चौकी लवन क्षेत्र का मामला है जहां प्रार्थिया के द्वारा चौकी में उपस्थित आ कर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि करीब 08 बजे घर के सामने गली में बोरिंग पर पानी लेने गई थी तभी टीकम सोनवानी आ कर बेईज्जत करने की नियत से हाथ बांह पकड़ने लगा कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर ली गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला विरुद्ध घटित अपराधों में ततपरता पूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में लवन पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी टीकम सोनवानी पिता छबि राम सोनवानी उम्र 22 वर्ष सकिन कुम्हारी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में सउनि माधो साहू,आरक्षक रंजीत कुर्रे, सूरज पाटले,सूरज बंजारे का विशेष योगदान रहा।