खजरी के कोटवार को गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने करा दी हुक्का पानी बंद दहसत में परिवार

  छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 5 जून 2022, बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी गांव के लोगो द्वारा कोटवार बुधराम साहू की कोटवरी जमीन विवाद के कारण गाँव से बहिस्कृत करने की खबर सामने आई हैं। जिसके बाद खजरी गांव में जन चौपाल में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने लोगो को समझाइस दिया था कि संविधान इस तरह से किसी पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति नई देता और 5 दिन के अंदर आपसी समझौते कर निराकरण करने को कहा, लेकिन गांव वाले मानने को तैयार नहीं वही अब कोटवार को हटाने की तैयारी में लगे दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय की आदेश को अंगूठा दिखाएं जा रहे हैं। अब पीड़ित परिवार न्याय के लिए कहा जाए वही परिवार के लोगो का जीवन यापन करना गांव में बहुत ही मुश्किल हो रहा हैं। जबकि गांव के लोग बैठक में जो कह रहे हैं उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है लेकिन प्रशासन चुप बैठ कर तमाशा देख रही है और वही गांव के सरपंच,उप सरपंच मीडिया कर्मी से इस मुद्दे पर बात करने से आनाकानी कर रहे हैं। गांव समाज वाले देश की आजादी भारतीय संविधान कानून को नहीं मान उनकी अवहेलना कर गांव में किसी भी परिवार की हुक्का पानी बंद कर अपनी कानून चला सकते हैं। ये हालत बिलाईगढ़ मुख्यालय से लगा 5 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत खजरी में देखने को मिल रहा हैं।