गिरौदपुरी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अवैध शराब कोचिया पर की जा रही सख्त कार्रवाई

गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 जून 2022,
 संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म भूमि गिरौदपुरी में नए चौकी प्रभारी नवीन कुमार शुक्ला की पदस्थ होते ही अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मुहिम से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अवैध कारोबार पर रोक लगाने के साथ - साथ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस चौकी गिरौदपुरी की वर्तमान स्वरूप में भी अमूल चूल परिवर्तन हो रहा है।
पुलिस अधिक्षक दीपक झा ने पूरे जिले में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों एवं चौकी प्रभारियों का तबादला किया है तथा सभी नव पदस्थ प्रभारियों को स्पष्ट कहा गया है कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
 इसी कड़ी में पुलिस चौकी गिरीदपुरी में नवीन कुमार शुक्ला को प्रभारी बनाया गया है। गिरौदपुरी चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ होते ही नवीन कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल,एस डी ओ पी अभिषेक सिंह एवं थाना प्रभारी गिधौरी अरुण साहू के मार्गदर्शन में अपने स्टॉफ के साथ चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ खेलने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। पुलिस की सख्ती देख अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर सीधे सख्त कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दर्शनीय स्थल गिरौदपुरी धाम के आस पास के जंगलों में जुआ खेलने की भनक लगते ही गिरौदपुरी पुलिस चौकी स्टॉफ द्वारा कई बार जंगलों में अचानक दबिश दी गई लेकिन मुखबिरों से मिली सूचनाएं गलत साबित हुई। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को अवैध शराब एवं जुआ के खिलाफ सख्ती करवाई करने के आदेश दिए गए हैं और पुलिस द्वारा अपने कप्तान के निर्देश का कड़ाई से पालन किए जाने के फलस्वरूप पूरे जिले में खास कर गिरौदपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री कारोबार में अंकुश लग गया है। अवैध कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं एस डी ओ पी तथा गिधौरी थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू के
मार्गदर्शन में पुलिस चौकी गिरौदपुरी प्रभारी नवीन कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस चौकी भवन के अलावा चौकी परिसर का कायाकल्प कराया जा रहा हैं। पुलिस चौकी प्रभारी नवीन कुमार शुक्ला ने चर्चा सौजन्य मुलाकात में बताया कि वर्तमान में गिरौदपुरी पुलिस चौकी भवन में भी आई पी एवं उच्च अधिकारियों के लिए अलग से प्रसाधन की व्यवस्था नहीं थी जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को काफी परेशानियां होती थी इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक से निर्देश प्राप्त होते ही सबसे पहले चौकी प्रभारी कक्ष में अलग से प्रसाधन कक्ष का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इसके अलावा चौकी भवन के सामने पठार से बहने वाले वर्षा जल की निकासी के लिए पक्का नाली निर्माण कराया गया। पुलिस चौकी परिसर के सभी पेड़ पौधों के लिए चबूतरे का निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं बहुत जल्द चौकी परिसर को गार्डन के रूप में विकसित करने का कार्य जारी है।