जिला लघु वनोपज सहकारी मर्यादित व छत्तीसगढ़ राज्य संघ सोसायटी रायपुर का निर्वाचन संपन्न

 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदा बाजार। 26 जून 2022, जिला लघु वनोपज सहकारी मर्यादित बलौदा बाजार संचालक मंडल के निर्वाचन गत दिनों 19 जून 2022  को 11 संचालक मंडल सदस्य वनांचल क्षेत्र बया टीम की विजय हुआ। जिला मुख्यालय बलौदा बाजार वनमण्डलाधिकारी कार्यालय में आज 26 जून 2022 को 4 पदों का नामांकन भरा गया जिसमें अध्यक्ष बलदेव सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री साहू बने।
 छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिनिधि लघु वनोपज सहकारी मर्यादित रायपुर में मनीराम पंकज तथा छत्तीसगढ़ राज्य संघ सोसायटी रायपुर में श्रीमती निर्मला चौहान बनी और 4 पद निर्विरोध निर्वाचित हुआ। सभी सहयोगी साथियों का नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है।