मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई नशीली और प्रतिबंधित दवाएं की गई जब्त

 छत्तीसगढ़ महिमा सरायपाली। 27 जून 2022,
जिला महासमुन्द के विकास खंड बसना के 2 मेडिकल स्टोर्स में छापामार कार्रवाई कर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां जब्त की गई। आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाई इंजेक्शन और नकदी रूपए जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई किए गए। जिले में आए दिन लगातार नशीली और प्रतिबंधित दवाईयों के खरीदी-बिक्री पर कार्रवाई किए जा रहे है।
 इसके बावजूद नशीली दवाई के कारोबारी बेखौफ हो कर खरीदी - बिक्री कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला बसना क्षेत्र में सामने आया।
 जहां 2 मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा 
थाना / चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ,अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ रही है।
 कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।
सूचना मिली कि जनपद पंचायत चौक बसना के पास कर्मा मेडिकल स्टोर के सामने एक व्यक्ति एक प्लास्टिक थैला में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई बिक्री करने हेतु रखा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुखबिर के निशानदेही पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास पास एक प्लास्टिक का थैला था।
पूछताछ करने पर अपना नाम निशामणी साव पिता इन्द्रजीत साव (26) निवासी ग्राम सिरको का होना बताया। जिसके प्लास्टिक थैला में रखे सामान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई 1725 नग कीमत 4140 रुपए रखे मिला। 
जिसे जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड जेल पर भेजा गया।