सरायपाली शंकर लहरे (छत्तीसगढ़ महिमा)
तेजी से बदलती दुनिया में लोग अपने आप को आगे रखने के लिए घंटो कड़ी मेहनत कर रहे है चाहे दीमकी तौर पर हो य शारारिक तौर पर हर कोई आज ना तो दिन देख रहा है और ना ही रात रोजमर्रा के जीवन में लोग प्रतिदिन घंटो मेहनत करने में लगे होते जिसमे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है काम के प्रेसर इतना बढ़ा जाता है कि शरीर में तनाव भरने लगा है जिससे हमारा शरीर शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी थकते जा रहे है जिसकी वजह से सेहत पर बहुत गहरा असर पढ़ रहा है इस भागंभाग भरी जिंदगी में तनाव के साथ कई तरह की रोग से ग्रस्त हो रहे है जिससे रामबाण इलाज योग है योग करने से मानो शरीर को एक नई संजीवनी बूटी मिल जाती है योग - अभ्यास का एक प्राचीन रूप जो भारतीय समाज में हजारों साल पहले विकसित हुआ था और उसके बाद से लगातार इसका अभ्यास किया जा रहा है। इसमें किसी व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए और विभिन्न प्रकार के रोगों और अक्षमताओं से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के व्यायाम शामिल हैं। यह ध्यान लगाने के लिए एक मजबूत विधि के रूप में भी माना जाता है जो मन और शरीर को आराम देने में मदद करता है। दुनियाभर में योग का अभ्यास किया जा रहा है। उसी कड़ी में ग्राम दूर्गापाली में योग दिवस मनाया गया
मानवता के लिए योग विषय पर आधारित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली में आठवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, योग शिक्षक जयदेव साहू एवं अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी के एम्पायर केशन सेठ के निर्देशन में योग कराया गया जिसमें सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम आसन के साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के आसन करवा कर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बताया गया इसमें मुख्य अतिथि अनिल पटेल एमडी आयुर्वेद एसोसिएट प्रोफेसर आयुर्वेदिक कॉलेज थे इस अवसर पर साला के छात्र छात्राओं के साथ निमकर पटेल ,प्राचार्य सीता सिंह, एस. पी. पटेल, आर.के. पंडा, सकता शर्मा, शुभम पांडे, किशन पटेल, नोबेल पटेल, गणेश पटेल, एवं केदार पटेल सफाई कामगार को विशेष सहयोग रहा