अतिक्रमण कर्ताओं के भेंट चढ़ रहे परसाडीह की विकास कार्य

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 25 जून 2022, परसाडीह गांव के निस्तारी पशु चरागन हेतु बड़े नवा तालाब पास प्रस्तावित भूमि पर गौठान और नर्सरी निर्माण कार्य किए जाएंगे कर पंचायत मंत्री ने दी थी जिला कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ को निर्देश उन्होंने तब संबंधित बिलाईगढ़ सीईओ को आदेशित किया था कि अतिक्रमण हटा शीघ्र गौठान नर्सरी निर्माण की जाएं। प्रस्तावित गौठान नर्सरी निर्माण स्थल की निरक्षण कर हल्के पटवारी ने आगे जानकारी दी गई हैं। अब ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने बेजा कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया जाना है।
जिसके संबंध में हल्के पटवारी, तहसीलदार,एसडीएम , सीईओ बिलाईगढ़ से पूर्ण जानकारी प्राप्त करने पर कहे गए कि ग्राम पंचायत सरपंच खुद सक्षम हैं उनके द्वारा अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी करने से पहल होंगे।
सरपंच ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव क्रमांक 01 दिनांक 06/03/ 2020 को सभी अतिक्रमण कर्ताओं को प्रस्तावित गौठान से कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया था। आज भी वे अधर में लटका हुआ हैं।
गौठान नर्सरी निर्माण स्थल पर अतिक्रमण कर्ताओं
का कहना हैं कि गांव में पशु चरागन के लिए गौठान निर्माण कार्य जरूरी नहीं इसके स्थान पर नवीन महाविद्यालय खोलने पर बेजा कब्जा हटाई जाएगी।
अन्यथा कोई भी शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण को नहीं हटाने के जिद पर अड़ गए हैं।
कुछेक लोगों द्वारा धार्मिक भावनाओं का आड में बेजा कब्जा कर मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
तो एक तरफ अधिक बेजा कब्जा किए भूमि को अन्य लोगों पास बिक्री कर जीवन यापन स्वार्थ सिद्ध करने का जरिया बना लिए गए हैं। भले ही भूमि हिन को दर दर की ठोकर खाने पड़े और उन्हे छत्रछाया अपने ही गांव में नहीं मिल वांछित रह जाएं।
स्कूल अहाता अंदर और नहर पार प्राथमिक शाला स्कूल के पीछे और ग्राम पंचायत और उचित मूल्य की दुकान भवन सामने बना पशु चरागन।
स्कूल और ग्राम पंचायत भवन अहाता सहित गली मुहल्ले तालाबों मुख्य चौंक चौराहे स्थल की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से ग्राम की अनेकों विकास कार्य हो रहा प्रभावित। शासन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने ग्राम पंचायत प्रस्ताव और आदेश को चुनौती दे अतिक्रमण कर्ताओं के हौसले बुलंद।