जिला स्तरीय आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए - चंद्रदेव प्रसाद राय


 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 16 जून 2022, जिला स्तर पर आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव शामिल हुए।
उन्होंने नव - प्रवेशित बच्चों को मिठाई खिला कर, रंग गुलाल से टिके लगा कर, उन्हे पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान एवं स्वागत किया।अतिथियों द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ- महतारी दुलार योजना,सायकल वितरण,विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आवश्यक संसाधन और प्रतीकात्मक छात्रवृत्ति का वितरण किया।
 जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी,शाला संकुल के प्राचार्य आगामी सत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए तैयार कार्य योजना से समुदाय विशेष कर पालकों का परिचय हुआ। कार्यक्रम में चयनित बच्चों द्वारा अभिव्यक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया।
 पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच चर्चा हुआ। जिसमें शिक्षक छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रहीं।