तेंदुवाही में वृद्धा पेंशन,आवास योजना के पैसा नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश : अशवंत तुषार साहू

   छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 16 जून 2022, 
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदुवाही में वृद्धा पेंशन,आवास योजना के पैसा नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने उनसे चर्चा कर संबंधित अधिकारी को फोन में बात कर समस्या का निदान करने को कहा ग्रामीण थनवार बिफोर ने बताया कि आवास योजना का एक किस्त ₹25000 दूसरा किस्त ₹40000 तीसरा किस्त ₹40000 मिला है और घर का ढ़लाई का काम पूरा होने के बाद अंतिम किस्त के लिए दर - दर की ठोकर खाना पड़ रहा है अधिकारियों के द्वारा घर का फोटो खींच कर ले गए तीन महीने हो गया है लेकिन अब तक हमारे खाते में पैसा नहीं आया है। बैंक व सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट - काट के परेशान हो गए हैं साहूकारों व दुकानदाराें से जो कर्ज में समान पैसा लाए थे वह हमें पैसे देने की हमेशा दबाव डालते हैं।
ग्रामीण जन साथ में थनवार बिफोर,राहुल टंडन,धनराज बघेल,बिसेलाल सोनवानी,शंकर बंजारे,विजय सिंह बारले,धनेंद्र बिफोर,दिलीप कुर्रे,भारत कोशले,विवेक जोगी,मिलिंद बिफॉरे, हिलेज बिफोर,नितेश बिफोर, शेखर बिफोर,अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे थे।